जम्मू-कश्मीर में जल्द हो विधानसभा चुनाव: उमर
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों को एक साथ कराने की राह में रोड़ा अटकाने को लेकर कुछ राजनीतिज्ञों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मंगलवार को आलोचना की

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों को एक साथ कराने की राह में रोड़ा अटकाने को लेकर कुछ राजनीतिज्ञों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मंगलवार को आलोचना की और कहा कि राज्य में विधानसभा के चुनाव जल्द होने चाहिए, ताकि सूबे में सरकार का गठन हो सके।
श्री अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, “राज्य में एक निर्वाचित सरकार का जल्द से जल्द गठन होना चाहिए और उसके लिए जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव होने चाहिए। मैंने संसद में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को कहते हुए सुना है कि राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनावों को एक साथ कराने के लिए जितने सुरक्षा बलों की जरूरत होगी हम देंगे।”
उन्होंने कहा कि कुछ लोग (जिनमें राजनीतिज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं) नहीं चाहते हैं कि राज्य में जल्द चुनाव हो। वे लोग चाहते हैं कि राष्ट्रपति शासन (राज्यपाल) शासन जारी रहे, ताकि जवाबदेही तय नहीं की जा सके।


