विधानसभा चुनाव: राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण हेतु कमेटी गठित
हरियाणा चुनाव विभाग ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक विज्ञापन के प्रमाणीकरण के लिए राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया

चंडीगढ़। हरियाणा चुनाव विभाग ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक विज्ञापन के प्रमाणीकरण के लिए राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कमेटी के चेयरमैन अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दुष्मंता कुमार बेहरा होंगे, जबकि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव एवं एचएसएमआईटीसी के प्रबंध निदेशक राजनारायण कौशिक, चंडीगढ़ पीआईबी के निदेशक पवित्र सिंह और एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक गणेश दत्त को सदस्य मनोनीत किया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार यह कमेटी उन राजनीतिक दलों जिनका मुख्यालय राज्य में हैं तथा राज्य में पंजीकृत सभी संस्थाएं, समूह या एसोसिएशन के टेलीविजन चैनल और केवल नेटवर्क इत्यादि पर विज्ञापन के प्रमाणीकरण के लिए आए आवेदनों पर विचार करेेगी।


