बिहार चुनाव :बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्टी की चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया। घोषणा पत्र में पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 1 संकल्प को स्थान देते हुए आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प दोहराया गया है। घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन का मफुत टीकाकरण का वादा भी किया गया है। चुनावी घोषणा पत्र के लोकार्पण समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव और उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे...बीजेपी ने इस घोषणा पत्र का नाम 5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प रखा है..बीजेपी ने इसे आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप बताया है.,..बीजेपी के घोषणा पत्र में
सभी को मुफ्त वैक्सीन
तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति
आईटी सेक्टर में 5 लाख से ज्यादा रोजगार
50,000 करोड़ से 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी स्वावलंबी
30 लाख लोगों को 2022 तक पक्का मकान
हिंदी भाषा में मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा
अगले दो सालों में 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना
इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने घरों में निशुल्क गैस सिलेंडर पहुंचाया. गरीब लोगों का अकाउंट खुलवाया. हर गरीब को कोरोना काल में 1,500 की आर्थिक मदद की. उन्होंने कहा कि लोगों का जल्दी भरोसा जीतना संभव नहीं. भाजपा ने अपने कार्यों से लोगों को भरोसा दिलाया. उन्हों0ने कहा कि जनता बीजेपी पर विश्वास करती है. साथ ही कहा कि पीएम ने पिछले 6 सालों में कई काम किए.


