Top
Begin typing your search above and press return to search.

विधानसभा चुनाव : यूपी में 61.06, उत्तराखंड में 59.51, गोवा में 77.94 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके अलावा उत्तराखंड में 59.51 फीसदी और गोवा में 77.94 फीसदी मतदान हुआ है

विधानसभा चुनाव : यूपी में 61.06, उत्तराखंड में 59.51, गोवा में 77.94 फीसदी मतदान
X

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके अलावा उत्तराखंड में 59.51 फीसदी और गोवा में 77.94 फीसदी मतदान हुआ है, जहां एकल-चरण (सिंगल-फेज) में विधानसभा चुनाव हुआ है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तरी गोवा में 79.45 फीसदी जबकि दक्षिण गोवा में 76.92 फीसदी मतदान हुआ है।

उत्तर प्रदेश में, जहां नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान हुआ, सबसे अधिक मतदान सहारनपुर में 67.52 प्रतिशत और सबसे कम शाहजहांपुर में 55.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

यूपी के अमरोहा जिले में 66.15 फीसदी, बरेली में 58.82 फीसदी, बिजनौर में 62.11 फीसदी, बदायूं में 56.83 फीसदी, मुरादाबाद में 64.56 फीसदी, रामपुर में 62.31 फीसदी और संभल में 56.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा हरिद्वार में 68.37 फीसदी और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 50.65 फीसदी मतदान हुआ।

वहीं बागेश्वर में 57.83 फीसदी, चमोली में 59.28 फीसदी, चंपावत में 56.97 फीसदी, देहरादून में 52.93 फीसदी, नैनीताल में 63.12 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल में 51.93 फीसदी, पिथौरागढ़ में 57.49 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 60.36 फीसदी, टिहरी गढ़वाल में 52.66 फीसदी, उधम सिंह नगर में 65.13 प्रतिशत और उत्तरकाशी जिले में 65.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है।

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान हो रहा है, जिसमें कुल 82,66,644 मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया।

गोवा में, 11,56,464 मतदाताओं ने इसकी 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया।

उत्तर प्रदेश में, नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 2.02 करोड़ मतदाता 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it