विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, " नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत होगी", कांग्रेस की जीत होगी।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग के जरिए विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है.

नयी दिल्ली । मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग के जरिए विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी. आने वाले पांच सालों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से हम काम करेंगे.
तो वही कांग्रेस ने भी ट्वीट कर लिखा- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की घोषणा हो चुकी है।
कांग्रेस पर जनता के विश्वास और समर्थन के बूते हम इन सभी राज्यों में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
ये किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं के अधिकारों की जीत होगी।
नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत होगी। कांग्रेस की जीत होगी।
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की घोषणा हो चुकी है।
कांग्रेस पर जनता के विश्वास और समर्थन के बूते हम इन सभी राज्यों में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
ये किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं के अधिकारों की जीत होगी।
नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत…
बता दे चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि मिज़ोरम में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा।
साथ ही छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 7 नवंबर को और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा।
मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा।
राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को तथा तेलंगाना में भी एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा।
सभी पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।
इसके साथ ही इन राज्यों में सोमवार से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।


