Begin typing your search above and press return to search.
जमीनी विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरायख्वाजा क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और दो गंभीर रुप से घायल हो गये

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरायख्वाजा क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और दो गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जेठपुरा गांव के ग्राम प्रधान राजमणि यादव और राजनाथ यादव के परिवार के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था।
कल रात विवादित जमीन पर एक पक्ष के लोग निर्माण कार्य शुरू कर दिए तो ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर राजनाथ, कतवारू और जयपाल यादव पर लाठी डंडे से प्रहार कर दिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायल लोगों को वाराणसी रेफर किया गया जहां राजनाथ की उपचार के दौरान आज मृत्यु हो गई जबकि कतवारू और जयनाथ की हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Next Story


