असम ने कम दूरी की ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने आज कहा कि असम में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरने और जनजीवन सामान्य होने के बाद राज्य में कम दूरी की रेल सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी

मालेगांव । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने आज कहा कि असम में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरने और जनजीवन सामान्य होने के बाद राज्य में कम दूरी की रेल सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी हैं।
एनएफआर के जनसंपर्क अधिकारी सुभनन चंद ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखने हुए स्थगित की गयी लोकल एवं इंटरसिटी यात्री ट्रेनों की सेवाएं फिर शुरू कर दी गयी हैं।
जो लोकल एवं इंटरसिटी ट्रेनें आज चल रही हैं, उनमें 15670 दीमापुर-गुवाहाटी नागालैंड एक्सप्रेस (डाउन), 15768 अलीपुर जंक्शन-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 55802 गुवाहाटी-न्यू बोंगाइगांव पैसेजर तथा 55804 गुवाहाटी-गोआलपारा-न्यू बोंगाइगांव पैसेजर ट्रेन शामिल हैं।
इसके साथ ही 12067 गुवाहाटी-जोरहाट टाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस (अप), 15816 देकारगाँव - कामाख्या एक्सप्रेस, 15769 अलीपुरद्वार जंक्शन - लुमडिंग इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15603 गुवाहाटी - लेडो इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15605 गुवाहाटी - डिब्रूगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 55985 रंगिया - मुरकोंगसेलेक तथा 555 गोलपारा - गुवाहाटी पैसेजर ट्रेनों का भी परिचालन शुरू हो गया है।


