असम: गैस पाइपलाइन में विस्फोट
असम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन संयुक्त लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम(उल्फा) ने कल रात चराइदेव जिले के गैस पाइपलाइन में विस्फोट किया जिससे क्षेत्र में भीषण आग लग गयी
गुवाहाटी। असम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन संयुक्त लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम(उल्फा) ने कल रात चराइदेव जिले के गैस पाइपलाइन में विस्फोट किया जिससे क्षेत्र में भीषण आग लग गयी हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उल्फा के उग्रवादियों ने चार दिन पहले भी इसी तरह का विस्फोट किया था। पुलिस के अनुसार यह विस्फोट जिले के टीकघाट में हुआ। उग्रवादियों ने 24 मई को डिब्रूगढ़ जिले में तेल पाइपलाइन में विस्फोट किया था जिसमें उसके एक सदस्य की मौत हो गयी थी।
उधर, पुलिस ने डिब्रूगढ़ में 24 मई को हुये विस्फोट के सिलसिले में उल्फा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। इस उग्रवादी संगठन ने मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेज कर दोनों विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है तथा कहा है कि जब तक केंद्र सरकार असम के संसाधनों को दोहन करती रहेगी तब तक असम में इस तरह के विस्फोट होते रहेंगे।


