असम: आसु कार्यालय पर हमले के आरोप में 9 गिरफ्तार
असम में अखिल असम छात्र संघ (आसु) के कार्यालय को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुवाहाटी। असम में अखिल असम छात्र संघ (आसु) के कार्यालय को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असम के उत्तरी जिले धामजी के सिलापाथर में आसु कार्यालय को क्षतिग्रस्त करने और इस संबंध में नौ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
स्थिति को नियंत्रण में बनाये रखने के लिये सेना समेत सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। आसु कार्यकर्ताओं के आज सुबह इस मामले में प्रदर्शन की जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गयी।
इस बीच पुलिस ने कार्यालय तोड़फोड़ के संलिप्तता के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है तथा रैली के आयोजकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी इस संबंध में घटना के जांच के आदेश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि कल एक बंगाली संगठन ने सिलापथर में बंगलादेश के बंगाली हिंदू को नागरिकता दिये जाने संबंधी रैली आयोजित की थी जिसके बाद आसु कार्यकर्ताओं और आयोजनकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान लोगों ने आसु कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया।


