ट्रंप की IS पर सख्त कार्रवाई का इंतजार: असद
सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों को घुसपैठिए करार देते हुए आज कहा कि आईएस) को सीरिया में हराने के लिए उन्हें ट्रम्प की ओर से उठाए जाने वाले ठोस कदमों का इंतजार है।
बेरूत। सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों को घुसपैठिए करार देते हुए आज कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) को सीरिया में हराने के लिए उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से उठाए जाने वाले ठोस कदमों का इंतजार है।
चीन के टीवी चैनल ‘फिनीक्स’ को दिए गए एक साक्षात्कार में असद ने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ सहयोग करने के अवसरों को लेकर उम्मीद जताई है। असद ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्य रूप से सीरिया में इस्लामिक स्टेट को हराने की बात कही थी लेकिन अभी तक ट्रम्प की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सीरिया में अमेरिकी सेना की तैनाती को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में असद ने कहा कि सरकार की अनुमति के बिना सीरिया में आने वाली कोई भी विदेशी सेना घुसैपठियों की श्रेणी में ही आयेगी।


