अरमानों की अर्थी के आम्रपाली निवेशकों ने निकाली शव यात्रा
हाथों में लालीपाप और कंधों पर अरमानों की अर्थी लिए यह और कोई नहीं बल्कि आम्रपाली के निवेशक है
नोएडा। हाथों में लालीपाप और कंधों पर अरमानों की अर्थी लिए यह और कोई नहीं बल्कि आम्रपाली के निवेशक है। रविवार को अरमानों की अर्थी के साथ सैकड़ों की संख्या में निवेशकों ने सेक्टर-62 से स्टेडियम तक शव यात्रा निकाली। यहा स्टेडियम में रामलीला मैदान में भूमि-पूजन कर रहे केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा को जमकर कोसा। साथ ही योगी व मोदी सरकार से घर दिलाने की मांग करते हुए लिखित में आश्वासन की मांग की।
सैकड़ों की संख्या में निवेशक दोपहर को सेक्टर-62 स्थित आम्रपाली के कारपोरेट ऑफिस के घर एकत्रित हुए। यहा से अर्थी को उठाकर स्टेडियम की ओर निकले। अर्थी के साथ योगी-मोदी व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही मंत्रियों की समिति के फैसले का विरोध हाथों में लालीपॉप लेकर किया। स्टेडियम के बाहर सैकड़ों की संख्या में निवेशक पहुंचे। वहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री के अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमे कोई लिखित आश्वासन नहीं मिलता हम यहा से नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ मजाक हो रहा है। कोई भी आता है हम सभी को कठपुतली की तरह नचा कर चला जाता है।
निवेशकों को रामलीला मैदान के गेट से आते देख बिना रूके केंद्रीय मंत्री अपनी सरकारी कार में बैठकर दूसरे गेट से चले गए। मंत्री का जाता देख निवेशकों ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम्रपाली निवेशकों ने मंत्री पर आरोप लगाया कि इनके मन में खोट है। यह सब बिके हुए है। लिहाजा यह हमारी तक नहीं सुनना चाहते। वह बिना बात सुने आखिर क्यो चले गए। आम्रपाली के निवेशकों ने कहा कि अब तक अनशन जारी था। लेकिन अब आमरण अनशन होगा।


