आशाकर्मियों ने मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाया
अपनी मांगों को लेकर धरने के 12वें और हड़ताल के दूसरे दिन आशाकर्मियों ने आंगनवाड़ीकर्मियों के साथ मिलकर आज ही से शुरू पोलियो अभियान का बहिष्कार किया

गुरुग्राम। अपनी मांगों को लेकर धरने के 12वें और हड़ताल के दूसरे दिन आशाकर्मियों ने आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ मिलकर आज ही से शुरू पोलियो अभियान का बहिष्कार किया और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाया।
आशा वर्कर्ज यूनियन की हरियाणा अध्यक्ष प्रवेश कुमारी के नेतृत्व मेंजिले की आशाकर्मी लघु सचिवालय के सामने इकट्ठा हुईं।
उनके समर्थन में आँगनवाड़ी वर्कर्ज एंड हेल्पर्ज यूनियन की ज़िला सचिव सरस्वती देवी, जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष भारती देवी तथा राज्य की उपाध्यक्ष तथा जिला सचिव उषा सरोहा, सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के प्रदेश अध्यक्ष सतवीर सिंह व जिला कोषाध्यक्ष एस एल प्रजापति, डेमोक्रेटिक युथ फेडरेशन ऑफ इंडिया जिला सचिव हरदीप पूनिया, हरियाणा ज्ञान विज्ञान मंच के जिला संयोजक ईश्वर नास्तिक, एसयूसीआई (सी) के जिला सचिव कामरेड बलवान सिंह व कामरेड वज़ीर सिंह और मिड डे मील वर्कर्ज यूनियन की राज बाला ने भी अपनी टीम के साथ धरने पर पहुँच कर आशा कर्मियों को समर्थन दिया व उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर आँगनवाड़ी यूनियन की राज्य व जिला सचिव सरस्वती ने बताया कि जिले के साथ-साथ पूरे राज्य में आँगनवाड़ी कर्मी सरकार की धमकियों के बावजूद अपने-अपने केंद्र पर ही डटी हुई हैं।
आँगनवाड़ी यूनियन ने इस बारे पहले ही सरकार को पत्र द्वारा सूचित कर दिया था कि वह आशाओं की मांगों के समर्थन में उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी होंगी तथा पोलियो अभियान में हिस्सा नहीं लेंगी।
धरना स्थल पर सभा करने के बाद आशाओं ने प्रदर्शन शुरू किया जो सोहना चौक, मस्जिद चौक, सदर बाजार, डाक खाना चौक, महावीर चौक, नागरिक अस्पताल होते हुये अग्रवाल धर्मशाला के सामने पहुंचा जहां मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया।
आशा कर्मियों की जिला प्रधान मीरा देवी ने इस अवसर पर घोषणा की कि सोमवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया जाएगा और मंगलवार यानी 30 जनवरी को मजदूरों कर्मचारियों द्वारा आहूत ‘जेल भरो अभियान‘ के तहत गिरफ्तारियां दी जाएंगी।


