एएसपी अनुकृति शर्मा व सांसद भोला सिंह ने ग्राम अकबरपुर रैना में लगाई जन चौपाल
बुलंदशहर आज अगौता थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना में एएसपी अनुकृति शर्मा व बुलंदशहर सांसद भोला सिंह ने गॉव मे लगाई जन चौपाल तथा जनता की सुनी समस्याएं

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर आज अगौता थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना में एएसपी अनुकृति शर्मा व बुलंदशहर सांसद भोला सिंह ने गॉव मे लगाई जन चौपाल तथा जनता की सुनी समस्याएं जिसमें अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सक्सेना समस्त स्टाफ के साथ रहे मौजूद शनिवार को अकबरपुर रैना ग्राम प्रधान सुनील कुमार गौतम की अध्यक्षता में गांव में जन चौपाल लगाई गई।
गांव के निर्धन व असहाय लोगो को एएसपी अनुकृति शर्मा व सांसद भोला सिंह ने कंबल वितरण किए और जनता की सभी समस्याओं को सुना गया तथा गांव में बिजली पानी राशन तथा पुलिस की समस्या को लेकर भी अपनी अपनी मांगने ग्राम वासियों ने एएसपी से रखी तथा एएसपी अनुकृति शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि गांव में सभी लोग थोड़े थोड़े पैसे इकट्ठे करके गाँव के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं इससे गांव में होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं में काफी कमी आएगी और गांव में चोरी आदि की घटनाएं भी काफी हद तक कम हो जाएंगी।
बुलंदशहर सांसद भोला सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया और जनता को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी तथा कुछ लोगों ने सांसद भोला सिंह से सीएचसी अस्पताल अगौता की शिकायत की और कहा कि अस्पताल में केवल दिन में ही मरीजों का इलाज होता है अगर रात को कोई भी इमरजेंसी आती है तो अस्पताल में डॉक्टर व नर्स नहीं मिलते हैं।
कुछ लोगों ने गांव में सामुदायिक भवन बनवाने की मांग की जिन्हें सांसद भोला सिंह ने शीघ्र पूरा कराने के लिए गांव वालो को आश्वासन दिया तथा इस मौके पर जयवीर सिंह ब्रजवीर सिंह जयपाल सिंह लटूर सिंह देवेंद्र सिंह कमल सिंह गज्जू सिंह अजय सिरोही बल्लू सिह उदय वीर सिंह बबलू राणा वीरेंद्र राणा आदि लोग मौजूद रहे।


