Begin typing your search above and press return to search.
एशियाई खेल (निशानेबाज ) :मनु-अभिषेक क्वालिफिकेशन से चूके
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता और भारतीय पदक उम्मीदवार मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की 18वें एशियाई खेलों में रविवार को निशानेबाज़ी स्पर्धा के पहले ही दिन खराब शुरूआत रही

जकार्ता । राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता और भारतीय पदक उम्मीदवार मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की 18वें एशियाई खेलों में रविवार को निशानेबाज़ी स्पर्धा के पहले ही दिन खराब शुरूआत रही और उनकी जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने से चूक गयी।
16 साल की मनु और अभिषेक ने कुल 759 का स्कोर किया। मनु ने 94, 93, 97, 94 के स्कोर किये और 378 अंक जुटाये जबकि 29 वर्षीय अभिषेक ने 95,94,95,97 के स्कोर किये। दोनों ने टीम क्वालिफिकेशन में कुल 189 187 192 191 के स्कोर किये लेकिन क्वालीफाई करने से चूक गये।
भारतीय जोड़ी क्वालिफिकेशन में छठे स्थान पर रहकर क्वालीफाई करने से चूकी जबकि शीर्ष पांच जोड़ियों ने फाइनल में क्वालीफाई किया जबकि क्वालिफिकेशन में चीन ने एशियन खेलों का रिकार्ड स्कोर 769 बनाकर ग्रुप टॉप किया।
Next Story


