अश्विनी चौबे ने फंसे लोगों के आवागमन की अनुमति संबंधी गृह मंत्रालय के आदेश का स्वागत किया
केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने गृह मंत्रालय द्वारा प्रवासी श्रमिकों, दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और पर्यटकों को अपने-अपने गृह राज्य वापस जाने की छूट देने का स्वागत किया है

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने गृह मंत्रालय द्वारा प्रवासी श्रमिकों, दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और पर्यटकों को अपने-अपने गृह राज्य वापस जाने की छूट देने का बुधवार को स्वागत किया है। चौबे ने एक बयान में कहा, "गृह मंत्रालय द्वारा कुछ शर्तों के साथ प्रवासी श्रमिकों, छात्रों, घूमने गए यात्रियों को अपने राज्य लौटने की अनुमति दी गई है। इससे इन सभी को काफी राहत मिलेगी। इस संबंध में लगातार प्रयास किए जा रहे थे। गृह मंत्रालय के इस फैसले से कोटा में फंसे छात्रों को बिहार लाने में आसानी होगी।"
गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदशों को आदेश जारी किया है कि विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों, छात्रों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अपने-अपने राज्य लौटने की छूट दी जाए। लेकिन गृह मंत्रालय ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी है।
आदेश में कहा गया है कि घर ले जाए जाने से पहले लोगों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। स्क्रीनिंग में जिन लोगों में कोरोना का लक्षण नहीं होगा, उन्हें ही जाने की अनुमति दी जाएगी। एक जगह से दूसरी जगह ले जाए जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना होगा। जब लोग अपने-अपने घर पहुंचेंगे तो उन्हें होम क्वॉरंटीन में रहना होगा।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि ट्रांसपोर्ट के लिए बस का इस्तेमाल किया जाएगा। बस के भीतर बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। जब कोई आदमी अपने लोकेशन तक पहुंच जाएगा तो वहां भी लोकल हेल्थ अथॉरिटी उसे देखेंगे।


