अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत की जमानत याचिका मंजूर
बिहार में भागलपुर जिले की एक अदालत ने नाथनगर हिंसा मामले में आज केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत की जमानत याचिका मंजूर कर ली।

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले की एक अदालत ने नाथनगर हिंसा मामले में आज केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत की जमानत याचिका मंजूर कर ली।
प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह की अदालत ने यहां नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्रीय मंत्री के पुत्र समेत आठ लोगों को जमानत दे दी। वहीं, अदालत ने मामले में एक अन्य अभियुक्त अनूप लाल साह की याचिका खारिज कर दी।
उल्लेखनीय है कि जिले के नाथनगर बाजार में पिछले 17 मार्च को रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए थे।
नाथनगर थाने के दारोगा हरिकिशोर चौधरी के बयान पर पुलिस ने मंत्री पुत्र श्री चौबे समेत नौ लोगों को मामले में नामजद आरोपी बनाया गया था।
आरोपियों पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने और जुलूस के दौरान हथियार के साथ प्रदर्शन करने तथा डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाने का आरोप है।


