Begin typing your search above and press return to search.
अश्विन, श्रेयस और नायर संभालेंगे कप्तानी
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चार से आठ मार्च तक होने वाली डी बी देवधर ट्रॉफी में क्रमशः इंडिया ए और इंडिया बी टीमों की कप्तानी संभालेंगे

नई दिल्ली। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चार से आठ मार्च तक होने वाली डी बी देवधर ट्रॉफी में क्रमशः इंडिया ए और इंडिया बी टीमों की कप्तानी संभालेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने देवधर ट्रॉफी के लिए मंगलवार को इंडिया ए और इंडिया बी टीमों की घोषणा की। ये दोनों टीमें विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली कर्नाटक की टीम के साथ मुकाबला करेंगी। कर्नाटक ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में आज सौराष्ट्र को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता।
बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने नागपुर में 14 से 18 मार्च तक होने वाले ईरानी ट्रॉफी कप के लिए भी शेष भारत टीम की घोषणा कर दी जिसका कप्तान बल्लेबाज करुण नायर को बनाया गया है। ईरानी कप मैच रणजी चैंपियन विदर्भ और शेष भारत के बीच खेला जाएगा।
Next Story


