मंदिर निर्माण के लिए एक दिसम्बर से अश्वमेध महायज्ञ
11 सौ विद्वान वैदिक ब्राह्मण इस महायज्ञ में मन्त्रोंच्चार और पाठ करेंगे

अयोध्या। अयोध्या में स्थित विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में आने वाली भौतिक बाधाओं को दूर करने के लिये एक दिसम्बर से विश्व स्वरूप श्रीराम अश्वमेध महायज्ञ का शुभारम्भ हो रहा है।
खड़ेश्वरी आश्रम वासुदेवघाट मुम्बई कि विश्व वेदांता संस्था के संस्थापक स्वामी आनन्द महाराज ने यहां पत्रकारों को बताया कि अयोध्या में मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिये चार दिवसीय महायज्ञ किया जा रहा है।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने मुझे प्रोत्साहित किया है कि अयोध्यानगरी में विश्व स्वरूप श्रीराम अश्वमेध महायज्ञ कराया जाए। उसी के सापेक्ष मैं मुम्बई से यहां आया हूं।
मेरा मुम्बई के जुहू में एक आश्रम है, जिसका नाम सन्यास आश्रम है। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय अश्वमेध महायज्ञ में पूरे देश से भक्तगण सम्मिलित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भक्तों के रहने के लिए यहां की धर्मशालाओं में प्रबंध करा दिया गया है।
अश्वमेध महायज्ञ का समापन चार दिसम्बर को पूर्णाहुति और संतों के विशाल सम्मेलन के साथ होगा। इस मौके पर श्रीराम वैदेही खड़ेश्वरी मन्दिर के महन्त रामप्रकाश दास, स्वामी दिलीप दास त्यागी, डॉ. देवेशाचार्य आदि उपस्थित रहे।


