अधर्व और आयुष ने ठोके शानदार शतक
अधर्व ताइदे (113) और आयुष बदौनी (नाबाद 107) के शानदार शतकों की मदद से भारत अंडर19 टीम ने श्रीलंका अंडर19 टीम के खिलाफ पहले युवा टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को पांच विकेट पर 473 रन का विशाल स्कोर बन लिया

कोलंबो। अधर्व ताइदे (113) और आयुष बदौनी (नाबाद 107) के शानदार शतकों की मदद से भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले युवा टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को पांच विकेट पर 473 रन का विशाल स्कोर बन लिया।
भारत के पास अब 229 रन की मजबूत बढ़त हो गयी है। श्रीलंकाई टीम कल 244 रन पर सिमट गयी थी। भारत ने एक विकेट खोकर 92 रन से आगे खेलना शुरू किया था। भारतीय टीम ने कल अंतिम ओवर में कप्तान अनुज रावत (63 रन) को गंवाया था।
अधर्व ताइदे ने 26 रन से आगे खेलना शुरू किया और 160 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 113 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की पारी में चार विकेट लेने वाले आयुष बदौनी ने बल्लेबाजी में भी जमकर हाथ दिखाते हुए 115 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 107 रन बनाये।
बदौनी के साथ नेहल वढेरा 115 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर खेल रहे हैं। पवन शाह ने 38 और यश राठौर ने 34 रन बनाये।


