अशोक परनामी को करणी सेना ने काले झंडे दिखाए
भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को आज सुबह करणी सेना के युवाओं ने काले झंडे दिखाकर आनंदपाल मुठभेड़ प्रकरण की जांच सीबीआई से नहीं कराने का विरोध किया
सिरोही। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को आज सुबह करणी सेना के युवाओं ने काले झंडे दिखाकर आनंदपाल मुठभेड़ प्रकरण की जांच सीबीआई से नहीं कराने का विरोध किया।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि नागौर जिले के सांवराद में कल आनंदपाल के शव को पुलिस ने मानवाधिकार आयोग के निर्देश का हवाला देते हुए जबरदस्ती ले जाकर दाह संस्कार कर दिया।
आनंदपाल का शव बीस दिन से रखा हुआ था और राजपूत समाज के लोग मुठभेड़ की जांच सीबीआई से करवाने समेत चार मांगों के लिए आंदोलनरत थे। सरकार ने कल राजपूत समाज की सभी मांगों को दरकिनार कर आनंदपाल के शव का जबरन दाह संस्कार कर दिया। जिससे राजपूत समाज के लोग आक्रोशित थे।
इस घटना के दूसरे दिन ही श्री परनामी आज सिरोही भाजपा पदाधिकारियों तथा असंतुष्ट भाजपा पार्षदों की बैठक लेने के लिए यहां पहुंचे। करणी सेना के युवक डाक बंगले में एकत्रित होकर भाजपा की जिला बैठक के आयोजन स्थल पर पहुंचे तथा जैसे ही परनामी का काफिला होटल के बाहर पहुंचा करणी सेना के नारायण सिंह एवं कुलदीप सिंह आदि के नेतृत्व में युवाओं ने जेब से काले झंडे निकालकर लहराए। यहां पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता मौजूद था।
युवकों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। परनामी की गाडी के पीछे भी युवक झंडे लेकर दौडे। परनामी की गाडी होटल परिसर में प्रवेश कर गई तो पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया।
परनामी के पीछे राजस्थान के गोपालन राज्यमंत्री एवं सिरोही के विधायक ओटाराम देवासी भी उतरे, उनके सामने भी काले झंडे लहराते हुए मुख्यमंत्री तथा भाजपा संगठन के खिलाफ नारेबाजी की।


