भारत-पाकिस्तान मैच के टिप्पणी पर फंसे अशोक पंडित
फिल्मकार अशोक पंडित ने रविवार को इंग्लैंड में चल रहे चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मैच के बहिष्कार का आह्वान किया है
मुंबई। फिल्मकार अशोक पंडित ने रविवार को इंग्लैंड में चल रहे चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मैच के बहिष्कार का आह्वान किया है।
फिल्मकार ने बहिष्कार के पीछे दोनों देशों के बीच सीमा चल रहे तनाव का हवाला दिया है।
वहीं दूसरी ओर अशोक पंडित को अपनी टिप्पणी पर बॉलीवुड के सितारों की कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा।
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को इंग्लैंड एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर जारी मैच को आम जनता ही नहीं, बल्कि ऋषि कपूर, अनुभव सिन्हा और राहुल ढोलकिया जैसे फिल्मी सितारों ने भी उत्सुकता जाहिर की थी।
जहां एक ओर कई फिल्मी सितारों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के मैच को दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी संघर्ष से दूर रखना चाहिए, वहीं इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पंडित ने ट्वीट कर मैच के बहिष्कार की बात की।
अपने ट्वीट में पंडित ने कहा, "प्यारे क्रिकेट खिलाड़ियों, जब आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने में व्यस्त रहेंगे, तब शनिवार को सीमा पर शहीद हुए जवानों के परिजन रो रहे होंगे। पाकिस्तान के मैच का बहिष्कार करें। यह उन सभी शहीदों का अपमान है, जिन्होंने पाकिस्तान के कारण अपनी जान गंवाई है।"
Dear Cricketers.While U r busy playng wth #Pak.d families of Martyr's who sacrificed their lives ystrdy r crying.#BoycottIndiaPakistanMatch pic.twitter.com/SVZJKtk1nl
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 4, 2017
पंडित के इस ट्वीट के खिलाफ फिल्म जगत के कई सितारों ने अपने विचार ट्वीट के जरिए सामने रखे।
'रईस' फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने कहा, "भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच मैच बर्मिघम में है न कि वाघा सीमा पर।"
फिल्मकार शेखर कपूर ने अपने पोस्ट में कहा, "खेल लोगों को एक साथ लाता है। नफरत करना क्रिकेट का अनादर करना है। खेल की भावना को खत्म कर देना। क्रिकेट मैच का आनंद लें।"
Sport is meant 2 bring people together. 'Hate' rhetoric demeans cricket. Destroys the spirit of the game. Lets have a great match #IndVsPak
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 4, 2017
इसी प्रकार की प्रतिक्रिया देते हुए फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने कहा, "रोमांचक बात है कि तुम क्रिकेट खिलाड़ियों को बाहर निकलने के लिए कह रहे हो न कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) या सरकार को।"
It's interesting that you expect cricketers to pull out and not the BCCI or the Government. #MostPreferredNation https://t.co/gJRHbQWHik
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 4, 2017
सिन्हा के इस संदेश के जवाब में पंडित ने कहा, "क्या खिलाड़ी मैदान पर उतरने से इनकार नहीं कर सकते? क्या उनकी देश के जवानों के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है? बीसीसीआई और सरकार एक-समान ही जिम्मेदार हैं।"
Can't the players refuse to go on the field? Don't they owe any responsibility towards the soldiers.#BCCI & #Govt equally rspnsble. https://t.co/pPWl5xf3uz
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 4, 2017
सिन्हा ने कहा, "अपनी विनम्र राय में मैं यह कहना चाहता हूं कि यह मामला नीतिगत होना चाहिए न कि मनमानी वाला। फिल्मों, क्रिकेट और व्यवसाय के लिए अलग-अलग नीतियां नहीं हो सकतीं?"
IMHO this should be a policy matter not arbitrary. Can't have different policies for movies, cricket and businesses. Aap behtar jaante hain. https://t.co/fC5xAU7rNe
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 4, 2017
दिग्गज अभिनेता ऋषि ने शनिवार रात को अपने एक ट्वीट में कहा था, "रविवार को होगी सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर शो। आगे बढ़ो भारत।"
Birmingham. The biggest Blockbuster releasing tomorrow. You go 🇮🇳 INDIA! pic.twitter.com/r9tTdBcxnM
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 3, 2017
सज्जाद खान ने ट्वीट किया, "भारत..भारत..भारत। पूरा टूर्नामेंट है यह। भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार नहीं हो सकता।"
INDIA...INDIA..INDIA..INDIA.. BHARAT MATA KI JAI! This is the whole tournament..the whole tournament is THIS.. #INDvPAK #TeamIndia #cantwait
— Sajid Khan (@SimplySajidK) June 4, 2017
मलिक ने कहा, "यह मैच शानदार होने वाला है।"


