कर्मचारियों ने कंपनी पर लगाया शोषण का आरोप
अशोकनगर ! मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में सड़क बना रही गुजरात की एक कंपनी में कार्यरत मजदूरों एवं अन्य कर्मचारियों ने कंपनी पर कथित रूप से उनका शोषण करने के आरोप लगाए हैं।

अशोकनगर ! मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में सड़क बना रही गुजरात की एक कंपनी में कार्यरत मजदूरों एवं अन्य कर्मचारियों ने कंपनी पर कथित रूप से उनका शोषण करने के आरोप लगाए हैं।
कंपनी के करीब दो दर्जन कर्मचारी आज शाढ़ौरा थाना पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों की शिकायत की। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों ने उनके ड्राइविंग लायसेंस सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जबरन जब्त कर रखे हैं और उन्हें पिछले तीन महीने से उनका वेतन भी नहीं दिया जा रहा। वहीं कंपनी प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जा रहा है।
शाढ़ौरा थाना प्रभारी रोहित दुबे ने शिकायत की जांच की कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित श्रम विभाग को सूचना देने की बात भी कही है।
कंपनी अशोकनगर जिले से गुना जिले के बीच सड़क निर्माण कर रही है। यह कंपनी पहले भी विवादों में घिर चुकी है।


