महाराणा प्रताप की जयंती पर अशोक गहलोत ने किया उन्हें नमन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर आज उन्हें नमन किया

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया सहित कई नेताओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर आज उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर अशोक गहलोत ने कहा कि मेवाड़ के सपूत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती पर उन्हें शत-शत नमन। त्याग, तपस्या, स्वतंत्रता के पुजारी प्रताप का जीवन वीरता, शौर्य और संघर्ष का प्रतीक है। महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, साहस और पराक्रम का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
मेवाड़ के सपूत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती पर उन्हें शत-शत नमन। त्याग, तपस्या, स्वतंत्रता के पुजारी प्रताप का जीवन वीरता, शौर्य और संघर्ष का प्रतीक है। महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, साहस और पराक्रम का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 13, 2021
डा जोशी ने मेवाड के शूरवीर, अद्भुत पराक्रमी, माँ भारती के वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
डा पूनियां ने इस मौके प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप स्वाधीनता के प्रथम सेनानी थे जिन्होंने कभी अधीनता स्वीकार नहीं की और मुगलों को धूल चटाई। उन्के शौर्य को हमेशा श्रद्धा से याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम के पार्षद विनोद शर्मा एवं उनकी टीम तथा उनके आस पास के पार्षदों ने जयपुर में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का सम्मान एवं स्मरण किया वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छोटा जरुर था लेकिन इसकी गूंज दूर तक जायेगी और इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले, पराक्रम और त्याग के प्रतीक, माँ भारती के अमर सपूत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर कोटि कोटि प्रणाम। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित के लिए आपका त्याग एवं बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि इस अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जैसे प्रखर विचारक के आदर्शों को जीवन में आत्मसात् कर राष्ट्र कल्याण में भागीदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले, राजस्थान की आन-बान-शान के प्रतीक, महान योद्धा, मेवाड़ मुकुट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की शौर्यपूर्ण गाथाएं हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं। इसी तरह अन्य कई नेताओं ने महाराणा प्रताप को नमन किया।


