राजस्थान में अशोक गहलोत को बधाई देने वालों का लगा तांता
राजस्थान में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे अशोक गहलोत को बधाई देने वालों का तांता लग गया

जयपुर। राजस्थान में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे अशोक गहलोत को बधाई देने वालों का तांता लग गया हैं।
गहलोत का मुख्यमंत्री के लिए नाम का ऐलान होने के बाद कल से सिविल लाईंस स्थित उनके आवास पर जश्न का माहौल हैं और सुबह से उन्हें बधाई देने के लिए कांगेस विधायकों एवं पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं तथा उनके समर्थकों का तांता लगा हुआ हैं।
उन्हें बधाई देने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों में डा़ जितेन्द्र सिंह, विश्वेन्द्र सिंह, महेश जोशी, अशोक चांदना तथा अन्य कई विधायक उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। बधाई देने के लिए आवास के अंदर एवं बाहर लोगों की भीड़ जमा हैं और जश्न का माहौल बना हुआ हैं।
इस दौरान हाथ में गुलाब का फूल एवं मालाएं लिये लोग लाईन से आकर गहलोत को अपनी बधाई दी और श्री गहलोत ने आवास के बाहर खड़े रहकर हाथ जोड़कर बधाई स्वीकार की। बधाई देने वाले लोगों में बुजुर्ग, युवा, सहित सभी वर्ग के लोग शामिल हैं।


