Begin typing your search above and press return to search.
अशोक चव्हाण भोकर सीट से विजयी
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने भोकर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के बापूसाहब गोरठेकर को भारी मतों से हरा दिया।

नांदेड़ । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने भोकर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के बापूसाहब गोरठेकर को भारी मतों से हरा दिया।
नांदेड़ जिला की नौ सीटों में से कांग्रेस की झोली में चार, भारतीय जनता पार्टी ने तीन, शिव सेना और पीजेंट एंड वर्कर्स पार्टी ने एक-एक सीट पर विजय हासिल की है।
कांग्रेस ने भोकर सीट से अशोक चव्हाण, हदगांव से माधवराव जलगांवकर, डेगलूर से रावसाहब अंतापुरकर और दक्षिण नांदेड़ से मोहन हंबार्डे ने जीत दर्ज की।
भाजपा की ओर से किनवट से भीमराव केराम, नायगांव से राजेश पवार और मुखेड़ से तुषार राठोड़ ने जीत दर्ज की। शिव सेना की ओर से उत्तर नांदेड़ से बालाजी कल्याणकर और पीजेंड एंड वर्कर्स पार्टी की ओर से लोहा से श्यामसुंदर शिंदे ने जीत दर्ज की।
Next Story


