Top
Begin typing your search above and press return to search.

अशोक बजाज ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग वरिष्ठ नागरिकों से किया संपर्क

 मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 27 मई से 12 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

अशोक बजाज ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग वरिष्ठ नागरिकों से किया संपर्क
X

नवापारा-राजिम। मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 27 मई से 12 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 29 मई को पूरे प्रदेश में वरिष्ठ नागरिको से संपर्क किया गया। जिसमें पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने पूरी सक्रियता से भाग लिया। इसी तारतम्य में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज के नेतृत्व में अभनपुर के समीपस्थ ग्राम निमोरा, बेन्द्री व अभनपुर नगर के वरिष्ठ नागरिको से संपर्क कर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी और कहा की मोदी सरकार 4 साल में ग्रामीण शहरी राज्य व देश का बिना भेदभाव के विकास हुआ है ।

श्री बजाज ने प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना, उज्ज्वला योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए वरिष्ठ नागरिको को आध्यात्मिक व ज्ञानवर्धक किताब का वितरण भी किया। वरिष्ठ नागरिको ने भाजपा सरकार की सभी योजनाओ की सरहाना करते हुए अंपने अनुभव को साझा करते हुए उज्ज्वला गैस योजना , सरस्वती साईकिल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की जमकर तारीफ की और कहा स्वच्छ्ता अभियान से आज हमारे गाव, तालाब ,गली में स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक होते हुए इस अभियान में बढ़ चढ़ कर शामिल हुए है। आज कई गरीब जो कभी सोचे नहीं थे की उनका कच्चा घर कभी पक्का होगा की नहीं पर प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका पक्के घर का सपना पूरा हुआ यह योजना हमारे लिए वरदान है।

इस अवसर पर अशोक बजाज के अलावा मंडल अध्यक्ष सुनील प्रसाद,महामंत्री अनिल अग्रवाल,हेमंत तारक, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा,सहकारी समिति अध्यक्ष प्रदीप शर्मा,पार्षद शंकर चंद्राकर, रामचरण चक्रधारी, मंडल उपाध्यक्ष इंद्रकुमार साहू, राधेश्याम सिन्हा, भाजयुमो अध्यक्ष भरत बैस, महिला मोर्चा अध्यक्ष चेतना गुप्ता, उपाध्यक्ष शारदा साहु, रोमी चावला, टिकेंद्र सिन्हा,गुनिराम साहू, झड़ीराम पटेल, प्रेम लाल साहू, भोला राम देवांगन, चारु बर्च्छिया, पुनीत साहू ,करण कौशिक, हलदर प्रसाद बिछिया टॉप सिंह पटेल, नरेश, यशपाल पटेल, नारायण साहू, कृष्णा देवांगन ,रवि पटेल, रिपुसूदन पटेल, पुनाराम साहू ,पुनीत साहू, अर्जुन राव , घनश्याम पांडे महेश पांडे सहित संख्या में लोग उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it