आशीष पांडे को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दिल्ली की एक अदालत ने यहां के एक पांच सितारा होटल में पिस्तौल लहराने के आरोप में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद के पुत्र आशीष पांडे को सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने यहां के एक पांच सितारा होटल में पिस्तौल लहराने के आरोप में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद के पुत्र आशीष पांडे को सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे के पुत्र आशीष पांडे पर 14 अक्टूबर को यहां हयात रीजेंसी होटल में एक महिला को पिस्तौल लहराकर धमकाने और उसके साथ गाली-गलौज करने का आरोप है।
इस मामले के सोशल मीडिया पर आने और तूल पकड़ने के बाद आशीष ने यहां पटियाला हाउस कोर्ट में कल समर्पण किया था जहां उसे मजिस्ट्रेट नीतू शर्मा की अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया हालांकि पुलिस ने चार दिन के लिए हिरासत में रखने की मांग की थी।
अदालत ने आज मामले की सुनवायी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आशीष ने जमानत पर रिहा होने का अनुरोध किया था लेकिन अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने इस मामले में होटल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 15 दिन में देने को कहा गया है।


