आशीष नेहरा अकादमी ने आईजेसीए को हराया
गौतमबुद्ध नगर क्लब क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार सुबह सेक्टर-150 स्थित एमएस क्रिकेट मैदान पर हुआ। दिल्ली इलेवन क्रिकेट अकादमी के कोच धर्मेंद्र यादव ने आशीष नेहरा अकदमी व इंद्रजीत क्रिकेट
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर क्लब क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार सुबह सेक्टर-150 स्थित एमएस क्रिकेट मैदान पर हुआ। दिल्ली इलेवन क्रिकेट अकादमी के कोच धर्मेंद्र यादव ने आशीष नेहरा अकदमी व इंद्रजीत क्रिकेट अकादमी (आईजेसीए) के बीच मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीत कर आईजेसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 65 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
बल्लेबाज निलेश ने 32 गेंद में पांच चौकों की मदद से 26 रन व प्रवीण ने 40 गेंदों में दो चौके व एक छक्के जड़कर 19 रन बनाए। गेंदबाज हिमांशु ने पांच ओवर में दो मेडन व 13 रन खर्च कर पांच विकेट चटकाए। सुरजीत ने तीन विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशीष नेहरा एकेडमी ने दसवें ओवर में चार विकेट खोकर 64 बना कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बल्लेबाज सुरजीत ने 28 गेंद में तीन चौके व तीन छक्के जड़ कर 37 रन व सुमित ने 11 रन बनाए।
गेंदबाज धीरज ने दो व करन ने एक विकेट लिए। हिमांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


