आशीष खेतान ने डीडीसी के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
एक आकस्मिक राजनीतिक घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता आशीष खेतान ने दिल्ली डॉयलाग कमीशन(डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया

नयी दिल्ली। एक आकस्मिक राजनीतिक घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता आशीष खेतान ने दिल्ली डॉयलाग कमीशन(डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह वकालत के पेशे से जुड़ रहे हैं।
खेतान ने आज ट्वीट किया, “ मैंने डीडीसी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले तीन वर्षों के दौरान मुझे जनोन्मुखी नीति बनाने का अवसर मिला। मैंने प्रशासन में सुधार एवं बदलाव लाया । मैं माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभारी हूं , जिन्होंने मुझे यह बेहतर मौका दिया।”
I am joining the legal profession and enrolling with the Bar at Delhi, which actually necessitated my resignation from the DDC. Bar Council Rules prohibit practicing advocates from any kind of private or government employment.
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) April 18, 2018

आप नेता ने अपने इस्तीफे के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा , “ मैं वकालत के पेशे से जुड़ रहा हूं और दिल्ली बार कौंसिल में नामांकन करवाया है। बार कौंसिल के नियमों के मुताबिक किसी निजी अथवा सरकारी रोजगार से जुड़े रहते वकालत प्रतिबंधित हैं।
Political engagement, writing and law are all inextricably intertwined. I have spent the last 15 years at the intersection of the three. In my new profession, besides doing the routine cases I will also take up legal causes in the larger public interest.
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) April 18, 2018


