‘थाली बजाओ ’ प्रदर्शन करेंगी आशा वर्कर्स
दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास तथा दिल्ली विधानसभा के समक्ष ‘थाली बजाओ ’प्रदर्शन करेंगी
नयी दिल्ली। दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास तथा दिल्ली विधानसभा के समक्ष ‘थाली बजाओ ’प्रदर्शन करेंगी।
एसोसिएशन की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार संगठन की सदस्य 19 दिनों से हड़ताल पर हैं लेकिन केजरीवाला सरकार उनकी नहीं सुन रही है।
दिल्ली सरकार को जगाने के लिए एसोसिएशन की करीब पांच हजार सदस्य ‘थाली बजाओ सरकार जगाओ’ प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शनकारी दिल्ली विधानसभा तथा श्री केजरीवाल के आवास के बाहर और विकास भवन के सामने प्रदर्शन करेंगी।
आशा वर्कर्स का कहना है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी माना जाना चाहिए। सरकार उन्हें अपना कर्मचारी नहीं मानती है तो केरल तथा तेलंगाना सरकार की तरह उन्हें मानदेय दिया जाए।
उनका कहना है कि तेलंगाना में आशा कार्यकर्ता को 6000 हजार रुपए तथा केरल में साढे सात हजार रुपए प्रति माह दिया जा रहा है।


