परीक्षार्थियों को इंटरव्यू के लिए असीम अरुण ने दिए टिप्स
समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण ने यूपीएससी- 2022 की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए आज आनलाइन सफलता के टिप्स दिए

लखनऊ। समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण ने यूपीएससी- 2022 की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए आज आनलाइन सफलता के टिप्स दिए।
कार्यक्रम के दौरान श्री अरुण ने अपने ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज़ पर इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों से उनके लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों , स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की धारणा को बोर्ड के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए कहा। उन्होंने अभ्यार्थियों से वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के उत्कृष्ट कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी रखने को कहा। साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों को कुतर्क से बचने की सलाह दी।
इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से एक्टिव लिसनिंग, समसामयिक घटनाक्रमों जैसे- इकोनामी, तमिल काशी संगमम्, जी 20 सम्मेलन एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा।
श्री अरुण ने अभ्यर्थियों से साक्षात्कार से संबंधित सवाल भी पूछे। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों को धैर्य बनाए रखने, सटीक उत्तर देने और अतिश्योक्ति से बचने की सलाह भी दी।
यह ऑनलाइन कार्यक्रम मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।


