आसाराम को उम्रकैद की सज़ा
नाबालिग से बलात्कार के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी एससी/एसटी विशेष अदालत ने आसाराम को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है

नई दिल्ली। आसाराम को कोर्ट ने सच में वैकुण्ठ पहुंचा दिया है। नाबालिग से बलात्कार के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी एससी/एसटी विशेष अदालत ने आसाराम को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है।
Asaraam sentenced to life imprisonment by Jodhpur Scheduled Caste and Scheduled Tribe Court in a rape case. pic.twitter.com/JevsnIXquL
— ANI (@ANI) April 25, 2018
आसाराम के अलावा अदालत ने शिल्पी और शरतचंद्र को 20-20 साल की सज़ा सुनाई है। सज़ा के बाद दोनो आरापियों को हिरासत में ले लिया गया है।
Rest of the two accused Shilpi & Sharad sentenced to 20 years each in jail by Jodhpur Scheduled Caste and Scheduled Tribe Court in a rape case. #AsaramCaseVerdict
— ANI (@ANI) April 25, 2018
जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी एससी/एसटी विशेष अदालत के जज मधुसूदन शर्मा ने सज़ा को ऐलान किया और कोर्ट से चले गए हैं। वहीं जवानें की तैनाती कड़ी कर दी गई है।
कोर्ट फैसले के बाद आसाराम के समर्थक निराश हैं।
आपको बता दें कि नाबालिग से बलात्कार के मामले में कोर्ट ने आसाराम समेत तीन को दोषी करार दिया था और अन्य दो आरोपियों को बरी कर दिया था। अदालत ने शिवा और प्रकाश को बरी किया था।


