आसाराम दोषी करार, सजा का है इंतज़ार
नाबालिग से बालात्कार मामले में आसाराम दोषी करार और अब उनकी सजा का है इन्तजार

नई दिल्ली। नाबालिग से बालात्कार मामले में आसाराम दोषी करार और अब उनकी सजा का है इंतज़ार ।
#AsaramBapu is convicted for #raping a minor girl by Jodhpur Scheduled Caste and Scheduled Tribe Court. The incident of rape took place in 2013.
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/ZRRLDe8knK pic.twitter.com/DxBR4GzuUt
आसाराम को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके वकील ने कम से कम सजा की मांग की है। आसाराम की प्रवक्ता नीलम दूबे ने कहा कि हम अपनी कानूनी टीम के साथ चर्चा करेंगे और फिर भविष्य के कार्यवाही का फैसला करेंगे। उन्होने कहा कि हमें अपनी न्यायपालिका में विश्वास है।
We will discuss with our legal team and then decide our future course of action. We have confidence in our judiciary: Neelam Dubey,Asaram spokesperson on Asaram convicted pic.twitter.com/3LIcyuSAmU
— ANI (@ANI) April 25, 2018
सूत्रों से पता चला की दोषी करार होते ही आसाराम कोर्ट में रो पड़े। इस बीच आसाराम की तबीयत भी बिगड़ गई और एम्बुलेंस को बुलाना पड़ा।
माना जा रहा है कि सजा पर फैसला लिखा जा चुका है और थोड़ी ही देर में इसका ऐलान भी किया जा सकता है।
दोषी करार दिए जाने के बाद आसाराम के कई आश्रमों से तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आश्रमों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
Prayers underway at Asaram's ashram in Varanasi. #AsaramCaseVerdict pic.twitter.com/Aea5KxEW94
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2018
आपको बता दें कि नाबालिग से बलात्कार के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी एससी/एसटी विशेष अदालत ने आसाराम को दोषी करार दिया। आसाराम के अलावा अदालत ने शिल्पी और शरदचंद्र को दोषी करार दिया, जबकि शिवा और प्रकाश को बरी कर दिया।


