असदुद्दीन ओवैसी के सपने हो जाएंगे चकनाचूर: एन वी सुभाष
तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने एन वी सुभाष ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में कुछ सीटें हासिल करने के बाद वह पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को लेकर दिन में सपने देख रहे हैं जो चकनाचूर हो जाएंगे

हैदराबाद। तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने एन वी सुभाष ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में कुछ सीटें हासिल करने के बाद वह पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को लेकर दिन में सपने देख रहे हैं जो चकनाचूर हो जाएंगे।
सुभाष ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि बिहार चुनावों में कुछ सीटें हासिल करने के बाद अब श्री ओवैसी की निगाहें बंगाल और उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई हैं लेकिन दोनों ही राज्यों में उनके दिन का सपना नहीं पूरा होने वाला है।
भाजपा नेता ने केंद्र की मोदी सरकार को ‘चाचा और चाची की सरकार’ बताने के श्री ओवैसी की टिप्पणी पर कड़ा प्रतिवाद जाहिर करते हुए मोदी-सरकार की ओर से उठाये गये हर कदम का विरोध करने के लिए उन पर ( ओवैसी पर) कड़ा प्रहार किये। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘जीवन-विकल्प’ और ‘बेजान विकल्प’ के बीच के अंतर को समझना चाहिए।
‘लव जिहाद’ पर कानून की चर्चा करते हुए सुभाष ने कहा कि यह लोगों को सावधान करने और कुछ बुरे तत्वों के शिकार होने से उन्हें रोकने के लिए संबंधित सरकारों का विशेषाधिकार है। उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ के नाम पर निर्दोष लोगों को लालच और प्रताड़ित किया गया है और सरकार चुप नहीं बैठ सकती है जब संगठित धार्मिक बातचीत चल रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि एआईएमआईएम नेता जबरन धर्मांतरण का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। यदि वह अपने धर्म से ऊपर उठकर लोगों के लिए वास्तविक चिंता रखते हैं, तो उन्हें कुछ दुष्ट तत्वों द्वारा संगठित धर्मांतरण को रोकना चाहिए।


