जनता का आशीर्वाद समझ कर पहन लेता हूं नींबू-मिर्ची की माला : सिंधिया
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि वे जनता से प्यार से मिली कोई भी माला आशीर्वाद समझ कर पहन लेते

भोपाल। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि वे जनता से प्यार से मिली कोई भी माला आशीर्वाद समझ कर पहन लेते हैं, चाहे वो नींबू-मिर्ची की हो या आलू-प्याज की।
अपने ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि वे जनता के प्यार और स्नेह के रूप में नींबू मिर्ची की हो या आलू प्याज़ की, सभी मालाओं को जनता का आशीर्वाद मानकर पहन लेते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन पता नही क्यों इससे मिर्ची मुख्यमंत्री चौहान को लग जाती है।
जनता के प्यार और स्नेह के रूप में नीबू मिर्ची की हो या आलू प्याज़ की, मैं सभी मालाओं को जनता का आशीर्वाद मानकर पहन लेता हूँ। लेकिन पता नही क्यों इससे मिर्ची हमारे मुख्यमंत्री जी को लगती है। @INCIndia @INCMP #वक़्त_है_बदलाव_का #BJPkiVidai pic.twitter.com/rnrHu9JODQ
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) November 16, 2018
उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे नींबू-मिर्ची की माला पहने हुए हैं।
सिंधिया इन दिनों ग्वालियर-शिवपुरी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं काे संबोधित कर रहे हैं।


