Top
Begin typing your search above and press return to search.

रणनीति के तहत भाजपा ने कराया शाहीनबाग में धरना : भारद्वाज

आपा के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रभावित करने के लिए रणनीति के तहत सीएए व एनआरसी के खिलाफ शाहीनबाग में एक सौ दिनों से अधिक धरना कराया था

रणनीति के तहत भाजपा ने कराया शाहीनबाग में धरना : भारद्वाज
X

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रभावित करने के लिए रणनीति के तहत नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ शाहीनबाग में एक सौ दिनों से अधिक धरना कराया था।

आप विधायक श्री भारद्वाज ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा का पूरा चुनाव शाहीनबाग पर ही लड़ा और पहले सर्वे में जो 18 प्रतिशत वोट मिलना था, जो बढ़ कर 38 प्रतिशत हो गया। जिस शाहीन बाग के बारे में कहा गया कि लोगों ने देश विरोधी, देश के टुकड़े-टुकड़े करने व पाकिस्तान समर्थित आदि के नारे लगाए, उन्हें कल खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी में शामिल कराया। दिल्ली पुलिस एक दिन से ज्यादा किसी धरने को नहीं टिकने देती है, लेकिन शाहीनबाग का धरना 101 दिनों तक चलने दिया और लाखों लोग परेशान हुए। भाजपा ने शाहीनबाग पर चुनाव लड़ने के लिए स्क्रीप्ट तैयार की थी कि कब, किसे और क्या बोलना है? गृहमंत्री अमित शाह बताते थे, लेकिन हमें समझ नहीं आता था कि ‘कमल’ निशान का तार शाहीनबाग से जुड़ा हुआ था। चुनाव के बाद भी नफरत इतनी बढ़ाई गई कि दिल्ली में दंगे हुए, जिसमें 53 लोगों की मौत हुई और हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति बर्बाद हुई।

उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली का चुनाव बिजली, सड़क, प्रदूषण के मुद्दे पर लड़ा जाता था, परंतु इस बार का चुनाव भाजपा ने लड़ा वह इन मुद्दों पर नहीं बल्कि शाहीन बाग के मुद्दे पर लड़ा। भाजपा की चुनाव लड़ने की जो रणनीति होती है, वह कोई ऐसा नहीं कि प्रवेश वर्मा नाम का कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से ऐसी रणनीति बना ले या कोई अनुराग ठाकुर उसका फैसला कर लेगा। बकायदा उच्च स्तर के नेताओं द्वारा बैठकर रणनीति तैयार की जाती है कि इस चुनाव में रणनीति क्या रहेगी ? इसकी कपट नीति क्या रहेगी? यह बाकायदा तय किया गया था कि दिल्ली का चुनाव भाजपा शाहीन बाग के मुद्दे पर ही लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव के तहत पूरी रणनीति तैयार की गई थी कि कौन किस को गाली देगा, कौन कब क्या बोलेगा? पहले कौन बोलेगा और उसके बाद कौन बोलेगा? भाजपा की इसी सुनियोजित रणनीति के कुछ पहलुओं को मीडिया के सामने रखते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा की 28 जनवरी को भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि जैसे कश्मीर के अंदर पअत्याचार हुआ उनकी मां-बहनों का दुष्कर्म किया जा रहा है, वही लोग अब दिल्ली में आपकी मां -बहनों का दुष्कर्म करेंगे। उसके बाद 2 फरवरी को कपिल नाम का लड़का शाहीन बाग में गोली चलाता है और दंगा भड़काने की कोशिश करता है। 4 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर देश के गद्दारों जैसे भड़काऊ नारे लगवाते हैं। यही नहीं खुद भाजपा के बड़े नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार शाहीन बाग के नाम पर दिल्ली में जगह-जगह वोट मांगते रहे। श्री भारद्वाज ने कहा कि उस वक्त समझ नहीं आता था कि कमल के बटन से शाहीन बाग का क्या कनेक्शन है? परंतु अब जाकर समझ आ रहा है कि भाजपा और शाहीन बाग के तार जुड़े हुए थे।अब ये साफ हो गया है, की कनेक्शन जुड़ा हुए है।

श्री भारद्वाज ने कहा भाजपा के समर्थकों को और देश की जनता को यह ज़रूर पता चलना चाहिए कि कैसे एक राजनीतिक दल, एक सोची-समझी रणनीति के तहत अपने ही कार्यकर्ताओं को मोहरे की तरह इस्तेमाल करता है। इस पूरे प्रकरण में सबसे बड़ा झटका शायद उन लोगों को लगेगा, जो इस प्रदर्शन में यह सोचकर शामिल हुए थे कि वह लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, परंतु उनको नहीं मालूम था कि यह पूरा का पूरा चक्रव्यू भारतीय जनता पार्टी द्वारा रचा गया है। इस पूरे प्रदर्शन की डोर भारतीय जनता पार्टी के हाथ में है।

उन्होंने कहा की उन सभी लोगों को यह जानकर बेहद दुख होगा कि शाहीन बाग स्थल पर जो मुख्य संयोजक थे, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी गद्दार कह रही थी, देशद्रोही कह रही थी, उन्हीं में से कुछ लोगों को भाजपा के वर्तमान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और भाजपा के एक अन्य बड़े नेता श्याम जाजू ने बाकायदा प्रेस वार्ता का आयोजन करके भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई है। प्रश्न यह उठता है कि क्या भारत विरोधी नारे लगाने वाले लोग, अब भाजपा में शामिल होंगे? या फिर वह भाजपा के ही लोग थे और सिर्फ दिल्ली के चुनाव को खराब करने के लिए वह भाजपा के इशारे पर शाहीन बाग में बैठे हुए थे?

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा समर्थकों को आज यह बताना चाहता हूं कि जिन लोगों को आप पानी पी पीकर गालियां देते थे, कोसते थे और जिनसे अपनी मां -बहनों की सुरक्षा करने की बात करते थे, वह भाजपा के ही लोग थे। जो आज खुल्लम-खुल्ला प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

आप विधायक ने कहा कि दिल्ली के चुनाव से पहले शाहीन बाग के प्रदर्शन को भाजपा ने इस प्रकार से प्रदर्शित किया जैसे कि है पूरे देश के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। भाजपा ने इस तरह का माहौल बनाया कि यदि भाजपा नहीं जीती तो इस प्रकार के प्रदर्शन पूरे देश के कोने-कोने में होंगे। यदि भाजपा जीतेगी तभी यह शाहीन बाग का प्रोटेस्ट खत्म हो सकेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it