जितना समय ईवीएम ठीक करने में लगा, उतना समय मतदाताओं को दें: राजनीतिक पार्टियां
राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव में बड़े पैमाने पर ईवीएम में खराबी आने का आरोप लगाया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में खराबी आने का आरोप लगाते हुए आज चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की।
अायोग से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगाेपाल यादव, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह और कांग्रेस के आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कैराना लोकसभा क्षेत्र तथा नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में ईवीएम मशीनों में गडबडी के मामले सामने आ रहे हैं इसलिए चुनाव आयोग को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
सपा और रालोद ने मांग की है कि जितना समय ईवीएम मशीनों को ठीक करने में लगा है, उतना अतिरिक्त समय मतदाताओं को दिया जाना चाहिए और जहां एक से डेढ़ घंटे का समय मशीनें बदलने में लगा है , वहां फिर से मतदान होना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी केवल उन इलाकों में सामने आ रही है जो दलित, मुस्लिम और जाट समुदायों के गढ़ माने जाते हैं। इस संबंध में कैराना लोकसभा क्षेत्र से रालोद की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से अलग से भी शिकायत दर्ज कराई है।
इस बीच चुनाव आयोग ने पूरे मामले को देखने और सभी मतदाताओं को वोट देने का मौका देने का आश्वासन दिया है।
चुनाव आयोग काे सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि आज तक किसी भी चुनाव क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में ईवीएम मशीनें खराब नहीं हुई है। कैराना लोकसभा चुनाव क्षेत्र में लगभग 160 और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे तकरीबन 113 ईवीएम मशीनें खराब हुई है।
सामान्यतया तौर पर खराब मशीनों को 15 मिनट के भीतर बदल दिया जाता है लेकिन संबंधित अधिकारी खराब मशीनों को जानबूझकर नहीं बदल रहे हैं। ज्ञापन में संदेह व्यक्त किया गया है कि स्थानीय प्रशासन जानबूझकर गड़बडी कर रहा है।


