Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोच के तौर पर खिलाड़ी जैसा प्रदर्शन बड़ी चुनौती : अनूप कुमार 

भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) फ्रेंचाइजी पुनेरी पल्टन के कोच अनूप कुमार ने एक खिलाड़ी के तौर पर अपने फन से दुनिया को अभिभूत किया है

कोच के तौर पर खिलाड़ी जैसा प्रदर्शन बड़ी चुनौती : अनूप कुमार 
X

नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) फ्रेंचाइजी पुनेरी पल्टन के कोच अनूप कुमार ने एक खिलाड़ी के तौर पर अपने फन से दुनिया को अभिभूत किया है लेकिन अब वह नई भूमिका में हैं और उनका मानना है कि कोच के रूप में खिलाड़ी जैसा प्रदर्शन देना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है।

कबड्डी के मैट पर 15 साल तक ताल ठोकने वाले अनूप पीकेएल के सातवें सीजन में पुनेरी टीम को कोचिंग देते नजर आएंगे। वर्ष 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में भारतीय कबड्डी टीम को स्वर्ण पदक जीताने वाले अनूप ने पिछले सीजन में कबड्डी को अलविदा कह दिया था। वह प्रो कबड्डी लीग में लम्बे समय तक यू मुम्बा टीम के कप्तान रहे थे और अपनी कप्तानी में यू मुम्बा ने एक बार खिताब जीता भी है।

20 जुलाई से शुरू हो रहे पीकेएल सीजन-7 की तैयारी में जुटे अनूप ने आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में कहा, "एक कोच के रूप में मेरे लिए यह एक बहुत बड़ी चुनौती है। यह खिलाड़ियों की चुनौती से काफी अलग है क्योंकि यहां जिम्मेदारियां काफी बढ़ जाती हैं। लेकिन मुझे कोच की जिम्मेदारी को निभाने का आनंद भी आ रहा है।"

अपनी कप्तानी में 2016 में भारत को कबड्डी विश्व कप जिताने वाले अनूप को 2012 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

बतौर कोच अपने लक्ष्य को लेकर अनूप ने कहा, "पिछले 15 वर्षो से मैं जहां भी खेला हूं, मेरा एक ही लक्ष्य रहा है कि मैं अपनी टीम को विजेता बनाऊं। मैं पहली बार बतौर कोच किसी टीम के साथ जुड़ा हूं तो मैं चाहूंगा कि पुनेरी पल्टन इस सीजन में ट्रॉफी उठाए।"

पुनेरी पल्टन की टीम पिछले सीजन में 22 मैचों में आठ जीत और 12 हार के साथ जोन-ए में चौथे नंबर पर रही थी। इस टीम ने अब तक एक बार भी पीकेएल खिताब नहीं जीता है।

यह पूछे जाने पर कि इस सीजन में पुनेरी पल्टन में क्या सुधार करना चाहेंगे, उन्होंने कहा, "हर सीजन में खिलाड़ी बदल जाते हैं। पिछले सीजन की तुलना में इस बार टीम में लगभग सभी नए खिलाड़ी हैं, जो पहले दूसरी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हां, कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले सीजन में भी टीम का हिस्सा थे। ऐसे में हर चीज नए सिरे से शुरू करनी होती है।"

कोच ने कहा, "मेरे लिए यह एक नया सीजन है और टीम भी नई है, इसलिए यह नहीं सोच सकते कि पिछले सीजन में टीम ने क्या किया और इस सीजन में उसमें सुधार करने की जरूरत है। इस सीजन में मुझे जो टीम मिली है और जो खिलाड़ी मेरे साथ हैं, मुझे उन्हीं खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना होगा।"

इस सीजन में टीम की रणनीतियों को लेकर अनूप ने कहा, "हमने सीजन के लिए जरूर रणनीति बना ली है, लेकिन विपक्षी टीम के साथ होने वाले मैच को लेकर तो हम मैच से दो-तीन पहले ही रणनीति बनाएंगे।"

उन्होंने साथ ही कहा, "हमारा पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स के साथ है और उस टीम के कोच राकेश कुमार मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों 10-12 साल एक साथ खेल चुके हैं। हमें पता है कि उनकी टीम काफी अच्छी है। उनका डिफेंस काफी मजबूत है। इसलिए हमने उनकी मजबूती और कमजोरी को ध्यान में रखकर ही अपनी तैयारी की है।"

कोच ने टीम की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, "टीम की तैयारी काफी अच्छी चल रही है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने हाल में पुणे में अभ्यास शिविर में हिस्सा लिया है। टीम के रेडर और डिफेंस दोनों अपनी तरफ से पूरी तैयारियों में लगे हुए हैं। टीम की अब तक की जितनी भी तैयारी हुई हैं मैं उससे काफी संतुष्ट हूं।"

38 वर्षीय अनूप ने साथ ही कहा, "तैयारियों के लिहाज से देखा जाए तो हमारे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। फिट रहने के लिए आपको नियमित अभ्यास करना जरूरी है। खेलों में कई बार ऐसा होता है कि अभ्यास के दौरान कई खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं, लेकिन हमारे सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और यह हमारे लिए काफी सकारात्मक बात है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it