आर्यन ख़ान मामले में किरण गोसावी गिरफ़्तार
शाह रुख खान के बेटे आर्यन ख़ान पर चल रहे ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के स्वतंत्र गवाह और धोखाधड़ी के मामले में फरार किरण गोसावी को पुणे सिटी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। गोसावी को पुणे पुलिस ने 2018 के एक धोखाधड़ी केस में गिरफ़्तार किया है.

शाह रुख खान के बेटे आर्यन ख़ान पर चल रहे ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के स्वतंत्र गवाह और धोखाधड़ी के मामले में फरार किरण गोसावी को पुणे सिटी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। गोसावी को पुणे पुलिस ने 2018 के एक धोखाधड़ी केस में गिरफ़्तार किया है.
मुंबई क्रूज़ केस में एनसीबी ने जब आर्यन ख़ान को गिरफ़्तारी किया था. तब किरण गोसावी ने आर्यन के साथ एक सेल्फी ली थी, जो काफी तेजी से वायरल हुई थी. इस सेल्फ़ी को लेकर एनसीबी पर सवाल उठे, जिस पर एनसीबी ने बताया कि किरण उनका अधिकारी नहीं है, एक निजी जासूस है और इस मामले में स्वतंत्र गवाह है। इसके बाद किरण गोसावी पर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया। उस पर एफआईआर भी दर्ज हुई। लेकिन तब से किरण फरार था। उस का कुछ पता नहीं था। लेकिन गुरुवार सुबह पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने किरण गोसावी को गिरफ़्तार कर लिया। किरण गोसावी को साल 2018 के धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 2018 में चिन्मय देशमुख नामक एक शख्स ने मलेशिया में नौकरी दिलाने के लिए 6 लाख रुपये किरण गोसावी को दिए थे. लेकिन नौकरीनहीं मिली थी. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी.


