केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी धमकी, कहा- औकात में रहो, नहीं तो पड़ेंगे जूते
अरविंद केजरीवाल बवाना क्षेत्र में सात कॉलोनियों के लिए पीने के पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन तभी बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर कार्यक्रम में पहुंच गए।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बवाना क्षेत्र में सात कॉलोनियों के लिए पीने के पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन तभी बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर कार्यक्रम में पहुंच गए।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने बवाना नरेला आने वाली मेट्रो को कैंसिल कर दिया, जिसे लेकर ही वो सीएम का विरोध कर रहे थे, लेकिन काले झंडे देख अरविंद केजरीवाल इस कदर भड़के कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को जूते से मारने की धमकी दे डाली।

बवाना की जनता ने कहा कि 20 वर्षों से पानी नहीं था, केजरीवाल की सरकार की वजह से आज हम सब को पानी मिल गया। भाजपा नहीं चाहती कि केजरीवाल जनता के लिए काम करें ।
"पिछले 20-22 सालों से हम यहां रह रहे हैं यहां पर पानी की सुविधा नहीं थी पर अब @ArvindKejriwal जी की सरकार ने यहां पर हर घर में पानी की लाइन बिछा दी और आज से हमारी ही नहीं बल्कि 7 कॉलोनियों में पीने का पानी आना शुरू हो गया है" दिल्ली के बवाना की जनता। pic.twitter.com/3o3m3YEuzH
— Amit Mishra (@Amitjanhit) May 12, 2018
"हम बवाना में 20 साल से रह रहे हैं यहां पानी नहीं था, @ArvindKejriwal जी ने यहां के सभी घरों में पीने का पानी पहुंचा दिया, हम अगली बार भी केजरीवाल को वोट करेंगे" दिल्ली के बवाना की जनता pic.twitter.com/gwFkgJToG6
— Amit Mishra (@Amitjanhit) May 12, 2018
सीएम केजरीवाल ने कहा कि औकात में रहो, नहीं तो ऐसे जूते पड़ेंगे कि पहचान में नहीं पाओगे। सीएम के इस बयान ने वहां मौजूद लोगों के भी होश उड़ा दिए कि देश की राजधानी का सीएम कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, वहीं अब सोशल मीडिया पर केजरीवाल की काफी खिंचाई हो रही है।


