केजरीवाल ने चला दावं : 'भाजपा कांग्रेस, बिजली-पानी विभाग को सरकार से छीनने की कर रही हैं तैयारी’
अरविंद केजरीवाल ने नया दांव खेलते हुए दावा किया है कि यदि निगम में भाजपा-कांग्रेस की सरकार आई तो बिजली, पानी के पैसे बढ़ जाएंगे क्योंकि बिजली-पानी का विभाग छीन लिया जाएगा

नई दिल्ली, 31 मार्च (देशबन्धु)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नया दांव खेलते हुए दावा किया है कि यदि निगम में भाजपा-कांग्रेस की सरकार आई तो बिजली, पानी के पैसे बढ़ जाएंगे क्योंकि बिजली-पानी का विभाग छीन लिया जाएगा।
उन्होने तर्क रखा कि केंद्र सरकार षडयंत्र रच रही है कि जैसे 1998 से पहले ये विभाग दिल्ली नगर निगम के पास थे अब एक बार फिर निगम को दे दिए जाएं क्योंकि बिजली-पानी कंपनियों ने इसके लिए दबाव बनाया है।
केजरीवाल ने आप के हक में मतदाना की अपील करते हुए कहा कि वे हाउस टैक्स कम करेंगे।
बुराड़ी में भाषण के दौरान उन्होने जनता से कहा कि हमारे पास चुनाव लडऩे के लिए पैसे नहीं हैं इसलिए कसम खाओ एक एक मतदाता से बात कर वोट दिलवाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं जिम्मेदारी ले रहा हूं दिल्ली को चमकाएंगे और निगम से भ्रष्टïाचार दूर करेंगे। उन्होने बताया कि सरकारी स्कूलों को सुधारा है और आज दो साल में जितना काम किया है दूसरी पार्टी की सरकार ने 20 साल में नहीं किया। अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया। चलो मैं आपको चुनौती देता हूं कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में आपकी सरकार है दो साल के काम की तुलना कर लो और दूर क्यों यहीं निगम में दस साल से भाजपा है, उसने दिल्ली को कचरा बना कर रख दिया है।
बिजली, पानी सस्ता करने पर सरकार की पीठ थपथपाते हुए उन्होने कहा कि जब शीला दीक्षित की सरकार थी, हर साल बिजली के रेट बढ़ते थे। हमने दो साल में नहीं बढ़ने दिया। उन्होंने दावा किया कि भ्रष्टाचार को खत्म किया है और आज दिल्ली में साढ़े 12 लाख परिवारों के पानी का बिल जीरो आता है। दिल्ली देश की राजधानी है, पर आज़ादी के 70 साल बाद भी कई कॉलोनियों में पानी नहीं है। हमने कहा कि हर कॉलोनी में पानी पहुंचाना चाहिए। डेढ़ हज़ार करोड़ खर्च कर दिसंबर 2017 तक हर कॉलोनी में पंहुचा देंगे। उन्होंने कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को निगम में जिताएं हम दिल्ली को चमका कर दिखाएंगे।


