Begin typing your search above and press return to search.
घर-घर राशन वितरण योजना को अरविंद केजरीवाल ने दी मंजूरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घर-घर राशन वितरण योजना को मंजूरी देते हुए खाद्य विभाग को इसे तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घर-घर राशन वितरण योजना को मंजूरी देते हुए खाद्य विभाग को इसे तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,"राशन को घर-घर पहुंचाने की योजना को सभी विरोधों को दरकिनार कर मंजूरी दे दी। इस योजना के बारे में मुझे रोजाना सूचित करने के निर्देश दिए हैं।"
Approved Doorstep Delivery of Rations. Over ruled all objections to the proposal. Directed Food Dept to start its implementation immediately.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 6, 2018
गौरतलब है कि गरीबों को घर-घर राशन पहुंचाने की योजना उन प्रमुख मुद्दों में से एक है, जिस पर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र के बीच तनातनी थी।
Directed dept to keep me informed of daily progress https://t.co/csyYR8XdlH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 6, 2018
केजरीवाल आज दोपहर तीन बजे उपराज्यपाल बैजल से मिलेंगे।
Next Story


