भीमा कोरेगांव मामले में हुई गिरफ्तारी पर बोली अरुंधति राय,"इमरजेंसी की घोषणा होने वाली है"
भीमा कोरेगांव मामले में हुई गिरफ्तारी पर आज लेखिका अरुंधति राय ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि इस समय जो हो रहा है वह पूरी तरह खतरनाक है

नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव मामले में हुई गिरफ्तारी पर आज लेखिका अरुंधति राय ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि इस समय जो हो रहा है वह पूरी तरह खतरनाक है।
देश के कई हिस्सों में वामपंथी समर्थकों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए अरुंधति ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी अपनी लोकप्रियता खो रहे हैं जिस वजह से इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। अरुंधति ने कहा कि ऐसा लगता है कि इमरजेंसी की घोषणा होने वाली है।
अरुंधती ने कहा कि देश में 'मॉब लिंचिंग और दिनदहाड़े हत्या करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं जबकि दलित अधिकारों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ताओं के घर हो रही छापेमारी से यह साफ पता चलता है कि भारत कहां जा रहा है।'
भाजपा पर हमला बोलते हुए रॉय ने कहा, 'यह चुनाव की तैयारी है। भारतीय संविधान और बोलने की आजादी के खिलाफ एक कोशिश है। लेकिन, हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम वो आजादी खोने नहीं देंगे जिसपर हमें नाज है।'
नोटबंदी पर अरुंधती ने कहा कि नोटबंदी के बाद से 15 लाख नौकरियां गईं, गरीबों की जेब में हाथ डालकर पैसे निकाल लिए गए। भारत में अल्पसंख्यक होना गुनाह हो गया है और हमलोग खतरनाक वक्त में रह रहे हैं।


