अरुणाचल प्रदेश भारत का अटूट हिस्सा, चीन की नीति गलत : भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को खारिज करते हुए रविवार को उसे आगाह किया और कहा कि चीन द्वारा पंचशील के सिद्धांत की अवहेलना से अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति गंभीर हो सकती है

नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को खारिज करते हुए रविवार को उसे आगाह किया और कहा कि चीन द्वारा पंचशील के सिद्धांत की अवहेलना से अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति गंभीर हो सकती है।
भाकपा के वरिष्ठ नेता अतुल कुमार अंजान ने यहां कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अटूट हिस्सा है और चीन की सरकार अनावश्यक विवाद खड़ा करती है। चीन को बिना हिचक यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि पिछले दो दशक से भारत चीन के अलावा एशिया की दूसरी बड़ी सामरिक एवम आर्थिक शक्ति है ।
श्री अंजान ने कहा कि चीन द्वारा पंचशील के सिद्धांत की अवहेलना करने से आज की अंतराष्ट्रीय परिस्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि भारत की किसी भी प्रकार की घेराबंदी साम्राज्यवादी शक्तियों को मजबूती देगी और यह विकासशील देशों को गंभीर चुनौती पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि चीन सरकार एक नीति के तहत अरुणाचल प्रदेश में किसी भी भारतीय नेता की यात्रा पर विरोध व्यक्त करती है। इसी क्रम में चीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा को लेकर आपत्ति व्यक्त की थी।


