अरुणाचल प्रदेश : बुधवार तक के लिए बढ़ा कर्फ्यू
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुये कर्फ्यू को बुधवार सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुये कर्फ्यू को बुधवार सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
नामसाई और चांगलांग जिलों के गैर-अरुणाचली लोगों को स्थायी आवासीय प्रमाणपत्र (पीआरसी) दिये जाने को लेकर कई संगठनों द्वारा बुलाये गये 48 घंटे के बंद के दूसरे दिन शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद शनिवार दोपहर को कर्फ्यू लगाया गया था।
राज्य सरकार ने रविवार को कहा था कि पीआरसी दिये जाने के संबंध में अब आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) बीडी मिश्रा ने भी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
रिपोर्टो के अनुसार मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने इस संबंध में समुदाय आधारित सभी संगठनों के साथ भी एक बैठक बुलाई है और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
राज्य में रविवार को उस समय स्थिति और भी हिंसक हो गई जब भीड़ ने उपमुख्यमंत्री चोवना मेन के निजी आवास को में अाग लगा दी मुख्यमंत्री के निजी आवास की तरफ मार्च करने की कोशिश की। उन्होंने पथराव करने के अलावा अनेक वाहनों को भी जला दिया।
रिपोटों के अनुसार हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। इसे पहले शुक्रवार की हिंसा में घायल होने के बाद एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था।


