अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू दें इस्तीफा : कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले की तलाशी के दौरान मंगलवार रात को नोट बरामद हुए हैं इसलिए मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले की तलाशी के दौरान मंगलवार रात को नोट बरामद हुए हैं इसलिए मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंगलवार रात श्री खांडू के काफिले पर छापामारी हुई है जिसमें छापामार दल ने 180 लाख रुपए बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान श्री खांडू के साथ उप मुख्यमंत्री चाउना मीन और भारतीय जनता पार्टी के अरुणाचल प्रदेश के अध्यक्ष तापिर गाव भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में दो वीडियो सामने आए हैं जिनसे साफ है कि काफिला श्री खांडू का ही था। दूसरा नोटों की यह बरामदगी चुनाव आयुक्त की एक्सपेंडीचर ऑफिसर ऑब्जर्वर स्मृता कौर गिल की मौजूदगी हुई है और इस दौरान वहां पासीघाट की उपायुक्त किन्नी सिंह भी थी। इस बरामदगी की जानकारी उपायुक्त पासीघाट किन्नी सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रिया रंजन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीधे जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर पूरे मामले की जांच हो तथा मुख्यमंत्री तत्काल इस्तीफा दें।


