अरुणाचल : भूस्खलन से मरने वालों की संख्या हुई 7
अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम और दूसरी एजेंसियां मलबे में फंसे हुए लोगों को बचाने व मलबे से शवों को निकालने में जुटी हैं।
लगातार बारिश से पर्वतीय राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ व भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है।
पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था प्रभारी नबीन पेयेंग ने आईएएनएस से कहा कि छह शवों की भूस्खलन के मलबे से बरामदगी के बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
उन्होंने कहा कि बचे हुए लोगों की तलाश और शवों के निकाले जाने का काम जारी है।
पापुम पारे जिले में मंगलवार को आए भूस्खलन की वजह से लपटप गांव प्रभावित हुआ है। यह इटानगर से 40 किमी दूर है।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है।
खांडू ने जिला प्रशासन को सर्तक रहने और क्षतिग्रस्त घरों व मलबों में बचे हुए लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए जरूरी राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है।


