Top
Begin typing your search above and press return to search.

अरुण यादव: लगभग 100 बूथों पर मतदान में गड़बड़ी की आशंका

सीहोर जिले के बुधनी से चौहान भाजपा प्रत्याशी के तौर पर वर्ष 2006 से लगातार जीतते आ रहे हैं और इस बार कांग्रेस ने चौहान के खिलाफ यादव पर दाव खेला है

अरुण यादव: लगभग 100 बूथों पर मतदान में गड़बड़ी की आशंका
X

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने क्षेत्र के सौ से सवा सौ मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग से आज आग्रह किया कि ऐसे मतदान केन्द्रों की निगरानी के विशेष प्रबंध किये जायें, जहां अच्छा जनसमर्थन होने के बावजूद कांग्रेस को पांच, दस, 25 या 40 वोट ही मिलते हैं।

यादव ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने चुनाव आयोग से कहा है कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सौ से सवा सौ बूथों पर गड़बड़ी की आशंका है। इसलिए उनकी निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाए।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीतने वाली है और जनता का उसे पूरा समर्थन है। मुख्यमंत्री होने के कारण तकनीकी दबाव के बावजूद जनता का समर्थन कांग्रेस के पक्ष में है। लेकिन कुछ बूथों पर अच्छा खासा जनसमर्थन होने के बावजूद केवल पांच, दस, 25 या 40 वोट ही कांग्रेस को मिल रहे हैं, इससे पार्टी को कुछ गड़बड़ी होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने दस दिनों के अंदर दो सौ से अधिक गांवों का दौरा किया है और आश्चर्य है कि उन गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सड़कें बदहाल हैं, पानी का प्रबंध नहीं है। महिलाओं, बुजुर्गों को पेंशन समय पर नहीं मिलती। प्रधानमंत्री आवास बनाने में भ्रष्टाचार है।

लोगों का आरोप है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री के करीबी लोगों को ठेके पर दे दिया गया है। क्षेत्र में भय का माहौल है। कोई आम आदमी इन गड़बड़ियों के विरुद्ध आवाज़ नहीं उठा सकता है।

यादव ने कहा कि बुधनी में विकास के नाम पर ट्राइडेंट और वर्द्धमान के कारखाने हैं जिनके लिए किसानों की हजारों एकड़ ज़मीन हड़प कर उद्योगों को दे दी गयी है और स्थानीय लोगों को रोज़गार नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में बाहरी उद्योग लगाने की नीति यह होती है कि पचास प्रतिशत रोज़गार स्थानीय लोगों को दिया जाएगा लेकिन इन कारखानों में पूरा रोज़गार बाहरी लोगों को ही दिया गया है।

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व 30 साल से चौहान के पास है। पांच बार के सांसद, तीन बार के मुख्यमंत्री होने के बावजूद चौहान के क्षेत्र की बदहाली हैरत में डालने वाली है।

उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे बुधनी आयें आैर वहां के हालात को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करें ताकि भाजपा के विकास के नारे की कलई खुल सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it