मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निकालना, कांग्रेस की चाल: अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलंबित किये जाने काे कांग्रेस को एक रणनीतिक निर्णय करार दिया

यी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलंबित किये जाने काे कांग्रेस को एक रणनीतिक निर्णय करार दिया है और लोगों से इसके पीछे के खेल को समझने की सलाह दी है।
जेटली ने कांग्रेस द्वारा कल रात अय्यर को पार्टी से निलंबित किये जाने के कांग्रेस के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर कहा, “मणिशंकर अय्यर की ‘नीच’ वाली टिप्पणी -जानबूझकर दिया गया जातिवादी बयान, एक सुविधाजनक माफी, एक रणनीतिक निलंबन। लोगों को इस खेल को ध्यान से देखना चाहिए।”
I think it is a well thought strategy by the Congress, to use filthy language about PM & spread misinformation but when there is public outrage they apologize: Arun Jaitley on Mani Shankar Aiyar pic.twitter.com/RNEr1KLSbh
— ANI (@ANI) December 7, 2017
भाजपा के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक जेटली ने कल अय्यर के मोदी को “नीच” और “असभ्य” कहे जाने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह कांग्रेस की सोची समझी रणनीति है और जब लोग इससे आहत होते हैं तो वे माफी मांग लेते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल करना और गलत सूचनाएं फैलाना कांग्रेस की सोची समझी रणनीति है। जब लोग इससे आहत होते हैं तो वे माफी मांग लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल खराब भाषा का नहीं अपितु कांग्रेस की मानसिकता का मामला है जो कहती है कि सिर्फ एक परिवार ही देश पर राज कर सकता है । कोई पिछडे तबके से प्रधानमंत्री बन जाता है तो वे उसे “चायवाला’ और “नीच” कहते हैं।
It is not just a matter of filthy language but of Congress' mindset which says that only one family can rule this country and if someone from the weaker section becomes PM then they call him 'chaiwala' & 'neech': Arun Jaitley pic.twitter.com/cWtDZMx7Cb
— ANI (@ANI) December 7, 2017
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए प्रचार के कल अंतिम दिन अय्यर की मोदी को ‘नीच’ और ‘असभ्य’ बताने वाली टिप्पणी ने राजनीतिक घमासान मचा दिया। मोदी के जवाबी हमले से कांग्रेस बैकफुट पर आ गयी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पल्ला झाड़ लेने के बाद अय्यर को माफी मांगने के लिए विवश होना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद विवाद थमता नहीं देख रात को अय्यर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कल रात ट्वीट पर यह जानकारी दी। उन्होंने सवाल किया कि क्यामोदी भी कभी इस तरह का साहस दिखा सकते हैं। उन्होंने लिखा, “यही है कांग्रेस का गांधीवादी नेतृत्व एवं विरोधी के प्रति सम्मान की भावना। कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है। क्या मोदी जी कभी यह साहस दिखाएँगे?”
यही हैं कांग्रेस का गांधीवादी नेतृत्व व विरोधी के प्रति सम्मान की भावना।
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) December 7, 2017
कांग्रेस पार्टी ने श्री मनी शंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है।
क्या मोदी जी कभी यह साहस दिखाएँगे? https://t.co/h6MEgvm6Ca


