इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेसिंग के लिए पीएफएमएस के ईपीपीओ मॉड्यूल का अरुण जेटली ने किया शुभारंभ
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज का कहा सरकार का लेखा गड़बड़ी मुक्त होनी चाहिये और इसके लिए काम की शुचिता महत्वपूर्ण है, इसमें उच्च स्तर की दक्षता की जरूरत है जिससे सरकार की सत्यनिष्ठा बनी रहे

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज का कहा सरकार का लेखा गड़बड़ी मुक्त होनी चाहिये और इसके लिए काम की शुचिता महत्वपूर्ण है, इसमें उच्च स्तर की दक्षता की जरूरत है जिससे सरकार की सत्यनिष्ठा बनी रहे।
Delivered Inaugural Address at the 42nd Civil Accounts Day in New Delhi, March 1, 2018 pic.twitter.com/Tusy23tX1i
— Arun Jaitley (@arunjaitley) March 1, 2018
जेटली ने यहां 42वें लोक लेखा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए पीएफएमएस के केन्द्रीकृत जीपीएफ मॉड्यूल तथा पेंशन से जुड़े मामलों के इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेसिंग के लिए पीएफएमएस के ईपीपीओ मॉड्यूल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लेखा प्रणाली ऐसी हो जो कभी भी सवालिया निशान के दायरे में न आये। इसके लिए लेखा प्रणाली में शुचिता और विश्वसनीयता की जरूरत होती है।
उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों को अति उच्च दक्षता के साथ काम करना चाहिये क्योेंकि लोक लेखा विभाग में गलती बर्दाश्त नहीं की जा सकती। एक छोटी सी भूल का बड़ा प्रभाव हो सकता है।


